चारधाम यात्रा के लिए बनेगी टूरिस्ट फ्रेंडली पुलिस ~ Online Haridwar
हरिद्वार। प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक एमए गणपति ने कहा कि चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराना प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए टूरिस्ट फ्रेंडल ीपुलिस का गठन किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर इस पुलिस के प्रशिक्षित जवान यात्रियों की मदद के लिए तैनात रहेंगे।
  डीजीपी बनने के बाद पहली बार हरिद्वार आए एमए गणपति ने मेला नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था की स्थित बेहतर है, लेकिन इसमें और भी ज्यादा सुधार की जरूरत है। इससे पहले अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने जिले में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। कहा कि अधिकारी पारदर्शी तरीके से काम करें। जनता को इंसाफ दिलाना और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली की समीक्षा उसके क्षेत्र में दर्ज मुकदमों की संख्या के आधार पर नहीं बल्कि उसके द्वारा किए गए आपराधिक घटनाओं के अनावरण और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के आधार पर की जाएगी। बैठक गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी नवनीत सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment

Design by iEmblazon Infosoft